बदलाव

नीरजा हेमेन्द्र (अंक: 293, फरवरी प्रथम, 2026 में प्रकाशित)

 

अश्रुओं ने निकलना छोड़
शब्दों को गढ़ना सीख लिया है
आँखों ने विवशता के भावों को त्याग
बदलाव को पढ़ना सीख लिया
अब भी . . .
शब्दों को छीन लिए जाने का
कुचक्र रचा जा रहा है
गन्ने की पौड़ियाँ काटते-काटते
कठोर हो चुके हाथों को
मुट्ठियाँ बनाना सीखने में 
युग बीत गये/अब भी
हाशिए पर लिखी जा रही है
मुख्य पृष्ठ की इबारत
अब भी बह रही है
चाँदनी में स्याह रातों की कालिमा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कहानी
कविता-माहिया
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

कहानी