रखेंगे ध्यान

15-09-2022

रखेंगे ध्यान

कुमकुम कुमारी 'काव्याकृति' (अंक: 213, सितम्बर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

“बेटा यह क्या कर रहे हो? क्यों कचरे की बाल्टी में हाथ डाल रहे हो?” 

“माँ मैं कचरे में से पॉलीथिन निकाल रहा हूँ। देखो न माँ, कामवाली बाई ने कितनी पॉलीथिन इसमें डाल रखी है।” 

“हाँ तो रहने दो न। तुम क्यों उसे छू रहे हो?” 

“माँ पता है आज स्कूल में मैडम बता रहीं थीं कि पॉलीथिन बहुत नुक़्सानदायक होता है। मैडम कह रहीं थीं
जब हम पॉलीथिन में बचा हुआ खानाया फिर सब्ज़ी और फल के छिलके को डाल कर फेंक देते हैं तो उस खाना को जानवर खाते हैं। खाना के साथ-साथ जानवर पॉलीथिन को भी निगल जाते हैं। जिससे जानवर को बहुत नुक़्सान होता है। 

“माँ जानवर भी तो हमारे मित्र होते हैं न और गाय तो हमारी माँ समान होती है। हम तो रोज़ ही गाय के दूध को ही पीते हैं। इसलिए माँ हमें हमारे पशुमित्र की मदद करनी चाहिए। 

“माँ मैडम बताती हैं पशु तो बेज़ुबान होते हैं। हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए।” 

“हाँ बेटा तुम बिल्कुल ठीक कह रहे हो। आज से मैं यह क़सम खाती हूँ कि अब आगे से हमारे घर में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होगा।” 

“मेरी प्यारी माँ!”

“मेरा प्यारा बेटा!!”

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
ललित निबन्ध
दोहे
गीत-नवगीत
सामाजिक आलेख
किशोर साहित्य कहानी
बच्चों के मुख से
चिन्तन
आप-बीती
सांस्कृतिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
चम्पू-काव्य
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में