विशेषांक: दलित साहित्य

10 Sep, 2020

तुम मारी नहीं जा सकीं फूलन
हत्यारों की तमाम कोशिशों के बावजूद
 
चंबल के उबड़ खाबड़ पठारों से लेकर 
कठुआ के हरे भरे पहाड़ों तक
मणिपुर के सघन गहन वनों से लेकर 
मरूभूमि के तपते गाँव भटेरी तक
असमानता की उर्वर भूमि खैरलांजी से लेकर 
धान के कटोरे छत्तीसगढ़ तक
तुम जीवित हो हर स्त्री के सम्मान में।
 
तुम्हारे मान-मर्दन की तमाम कोशिशों के बावजूद
वह अट्टहासी क्रूर हिंसा तुम्हें तोड़ नहीं पाई
तुम टूट भी नहीं सकती थीं फूलन
तुमने जान लिया था स्त्री जीवन के डर का सच
जान लिया था कि स्त्री का मान योनि में नहीं बसता
वह बसता है स्त्री के जीवित रहने की उत्कट इच्छा में
यह जान लेना ही तुम्हारा साहस था
जिसे तुमने नहीं छोड़ा जीवन की आख़िरी साँस तक।
 
तुम एक भभके की तरह उठीं
जंगलों की बीहड़ता को चीरती हुई
भुरभुरे ढूहों को गिराती हुई
तुम एक बवंडर की तरह गहराईं
उबड़ खाबड़ धरतियों को समतल करती
तुम ईख की कटीली पत्तियों की तरह लहलहाईं
तुम वादियों में रवाब की गूँज की तरह उठीं
सर्द ख़ामोशी को बर्फ़ की तरह पिघलाती हुई 
तुम एक चमकते सितारे की तरह उठीं
और स्त्री के सम्मान के आसमान में जा लगीं
तुमने उलट दिए प्रतिमान संस्कृति के
आज तुम ख़ुद एक मूल्य हो
 
तुम मारी नहीं जा सकीं फूलन
तुम मारी नहीं जा सकती थीं 
एक स्त्री को मारा जा सकता है
स्त्री सम्मान के प्रतीक को नहीं।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

इस विशेषांक में
कहानी
कविता
गीत-नवगीत
साहित्यिक आलेख
शोध निबन्ध
आत्मकथा
उपन्यास
लघुकथा
सामाजिक आलेख
बात-चीत
ऑडिओ
विडिओ