तुम कविता पर होकर सवार
लिखते हो कविता
और हमारी कविता
रोटी बनाते समय जल जाती है अक़्सर
कपड़े धोते हुए
पानी में बह जाती है कितनी ही बार
झाड़ू लगाते हुए
साफ़ हो जाती है मन से
पौंछा लगाते हुए
गँदले पानी में निचुड़ जाती है
साफ़ करते हुए घर के जाले
कहीं उलझ जाती है अपने ही भीतर
और जाले बना लेती है अनगिनत
धूल झाड़ते हुए दीवार से
सूखी पपड़ी सी उतर जाती है
टॉवल टाँगते समय
टँग जाती है खूँटी पर
सूई में धागा पिरोते-पिरोते
हो जाती है आँख से ओझल
छेद- छेद हो जाती है
तुम्हारी कमीज़ में बटन टाँकते
बच्चों की चिल्ल-पों में खो जाती है
मिट्टी हो जाती है
गमलों में खाद देते हुए खाद
घर-बाहर सँभालते सहेजते
तुम्हारे दंभ में दब जाती है
और निकलती है किसी आह सी
जैसे घरों की चिमनियों से
निकलता है धुँआ
पढ़ सको तो पढ़ो
हमको ही
हमारी कविता की तरह
हम औरतें भी
एक कविता ही तो हैं॥