क्योंकि, नाम भी डूबता है
कपिल कुमार
क्योंकि, नाम भी डूबता है
किसी लड़की के
ग़ैर-बिरादरी के लड़के के साथ
भाग जाने से
बशर्ते, वह लड़की छोटे घर की हो;
बड़े घरों में तो इसे ही
प्रेम-विवाह की संज्ञा दी जाती है।
क्योंकि, नाम भी डूबता है
किसी लड़की के
ग़ैर-बिरादरी के लड़के के साथ
भाग जाने से
बशर्ते, वह लड़की छोटे घर की हो;
बड़े घरों में तो इसे ही
प्रेम-विवाह की संज्ञा दी जाती है।