दीमक उर्फ़ नेता जी

01-11-2025

दीमक उर्फ़ नेता जी

कपिल कुमार (अंक: 287, नवम्बर प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

 

नेता जी ने हरिप्रकाश से पूछा, “ये दवाई किस चीज़ की है?” 

हरिप्रकाश ने शान्ति से बोतल को दिखाते हुए कहा, “ये नेताओं के लिए है।” 

नेता जी ने लाल-पीली आँख दिखाते हुए हरिप्रकाश से कहा, “इस पर तो दीमक की फोटो छपी है।” 

हरिप्रकाश ने बड़ी शान्ति से कहा, “महोदय क्षमा चाहता हूँ, दोनों में गुण लगभग एक समान ही है। दोनों तंत्र को कब चाट कर मिट्टी बना दे; पता ही नहीं चलता।” 

1 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता - हाइकु
कविता-ताँका
कविता - क्षणिका
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में