कमअक़्ल कौन

01-02-2026

कमअक़्ल कौन

पवन कुमार ‘मारुत’ (अंक: 293, फरवरी प्रथम, 2026 में प्रकाशित)

 

थूक दिया है खाट पर ही
उल्टी कर देती हो कहीं पर भी
क्या तुम्हें ज़रा भी अक़्ल नहीं है? 
कह रहा था बेटा बीमार माँ से क्रोधित होकर। 
 
परन्तु एक बात बहुत बड़ी बिसारी थी उसने
कि दिन में बारह बार धोती थी
मल-मूत्र उल्टी आदि गन्दगी 
कुछ समय पहले जब तुम बेबस बच्चे थे। 
 
सोचो आख़िर अक़्ल किसकी कम है? 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में