
पवन कुमार ‘मारुत’
शब्दों के इस घमासान में कविता के माध्यम से स्वयं को ढूँढ़ने का प्रयास करता हूँ। इस असमानता से भरी दुनिया में समता एवं सद्भावना के बीज बोना चाहता हूँ। साहित्य रचना ही एकमात्र ऐसा पवित्र पथ है, जिस पर चलकर इंसान को इंसान बनाया जा सकता है। मानव का सिर्फ एक ही धर्म है- मानवता। मैं इसी मानवता की स्थापना के लिए साहित्य रचना करते हुए हिन्दी की सेवा में निरन्तर लगा रहना चाहता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है मेरा यह प्रयास अवश्य रंग लाएगा।
पवन कुमार “मारुत”
सहायक आचार्य (हिन्दी),
राजकीय महाविद्यालय, कनवास,
कोटा (राज.) पिनकोड- 325602
लेखक की कृतियाँ
- कविता
-
- अन्धे ही तो हैं
- अब आवश्यकता ही नहीं है
- आख़िर मेरा क़ुसूर क्या है
- इसलिए ही तो तुम जान हो मेरी
- ऐसा क्यों करते हो
- चाय पियो जी
- जूती खोलने की जगह ही नहीं है
- तीसरा हेला
- तुम्हारे जैसा कोई नहीं
- धराड़ी धरती की रक्षा करती है
- नदी नहरों का निवेदन
- नादानी के घाव
- प्रेम प्याला पीकर मस्त हुआ हूँ
- प्लास्टिक का प्रहार
- मज़े में मरती मनुष्यता
- रोटी के रंग
- सौतन
- हैरत होती है
- विडियो
-
- ऑडियो
-