काली कमाई

15-01-2026

काली कमाई

पवन कुमार ‘मारुत’ (अंक: 292, जनवरी द्वितीय, 2026 में प्रकाशित)

 

सौरमण्डल संभावनाओं का कलित क्षेत्र, 
शक्तिपुंज सूरज कालिमा को हरता है। 
तेजयुक्त तप्त तारा तुम्हारा तारणहार, 
अर्क अनन्त ऊर्जा उत्सर्जित करता है। 
 
विकास विश्व विज्ञान का पाणि पकड़ करे, 
नव-नव अद्भुत आविष्कार करता है। 
भोला भारत भ्रमित किया पोंगा-पंथियों ने, 
क्योंकि काली वृत्ति वाला कमाई करता है॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में