अब आवश्यकता ही नहीं है
पवन कुमार ‘मारुत’
मैंने देखा अक्सर अर्द्धनग्न अवस्था में उसे,
या फटे-पुराने चिथड़ों में कभी-कभी।
टुकड़े-टुकड़े के लिए मोहताज रहा जीवनभर,
रोटी मिली तो बिना साग के कभी-कभी।
आज आराम से सोया है पैर पसारकर,
उड़ाई है स्वच्छ सफ़ेद धोती बेदाग़,
और मुख में शुद्ध देशी घी घाला है।
अफ़सोस,
अब आवश्यकता उसे नहीं इनकी तनिक भी,
जब थी, तब तुम्हें फ़िक्र नहीं थी॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अन्धे ही तो हैं
- अब आवश्यकता ही नहीं है
- आख़िर मेरा क़ुसूर क्या है
- इसलिए ही तो तुम जान हो मेरी
- ऐसा क्यों करते हो
- चाय पियो जी
- जूती खोलने की जगह ही नहीं है
- तीसरा हेला
- तुम्हारे जैसा कोई नहीं
- धराड़ी धरती की रक्षा करती है
- नदी नहरों का निवेदन
- नादानी के घाव
- प्रेम प्याला पीकर मस्त हुआ हूँ
- प्लास्टिक का प्रहार
- मज़े में मरती मनुष्यता
- रोटी के रंग
- सौतन
- हैरत होती है
- विडियो
-
- ऑडियो
-