अलाव
प्रवीण कुमार शर्मा
“रात के 10 बज गए हैं, रात का फ़ीडर आने ही वाला है और सुनो! ‘अलाव’ के लिए दियासलाई भी रख लेना, बहुत ठंड है आज,” रामू के बापू ने फावड़ा कंधे पर रखते हुए कहा। रामू के बापू साठ पार के हैं पर मज़ाल है किसी भी काम के लिए उनके मुँह से ना निकले। कोई भी काम, चाहे अपने वश का हो या ना हो, सबसे पहले निपटाने की पड़ी रहती है उन्हें। आज भी उनकी हालत ठीक नहीं है। रामू के लाख मना करने पर भी फावड़ा कंधे पर रख लिया। कल ही तो बुख़ार उतरा है और आज खेत पर चलने को तैयार हैं।
“आज रहने देंगे तो कोई आफ़त तो आ नहीं जाएगी। मैं सब देख लूँगा, बापू! आज तुम्हारी तबियत भी तो ठीक नहीं है,” रामू ने उनके कंधे से फावड़ा उतारते हुए कहा।
“नहीं, तू अभी ठीक से नहीं जानता है और वैसे भी सर्द रात है, तेरा अकेला जाना ठीक नहीं है, चल अपना कंबल ले और फावड़ा मुझे दे, देर मत कर भाड़े का पानी है,” रामू के बापू ने अपना कंबल सँभालते हुए कहा।
रामू और उसका बापू दोनों खेत की ओर चल दिए। चाँदनी रात थी। हाड़ कँपा देने वाली सर्द हवाएँ चल रहीं थीं। रामू के बापू आगे-आगे चल रहे थे। खेत पर पहुँचते ही भाड़े वाले ने कहा, “जल्दी पाईप ठीक कर लो मैं सबमर्सिबल चालू करता हूँ। पानी चालू हो गया ह। रामू पानी में था जबकि उसके बापू मेढ़ पर बैठ गए थे और अलाव जला लिया था। रामू ने दूसरी क्यारी में पानी मोड़ दिया और बापू के पास आकर हाथ गर्म करने बैठ गया। रामू देखा कि बापू काँप रहे हैं और उसने बापू का हाथ देखा तो उनको तेज़ बुख़ार था।
“मैंने मना किया था न, पर तुम्हें तो काम की ही धुन लगी रहती है। अब कंबल को ठीक से ओढ़ लो। मैं अलाव के लिए कुछ घास-फूस और ले के आता हूँ। कुछ लकड़ी भी लेकर आता हूँ,” रामू ने मेढ़ पर फावड़ा रखते हुए कहा।
“मैं ठीक तो हूँ। तू वैसे ही लगा रहता है। अलाव के पास बैठने से शरीर गर्म हो गया है,” रामू के बापू ने काँपती हुई आवाज़ में कहा।
रामू जैसे ही लकड़ी लेकर अलाव के पास पहुँचा और देखा कि बापू ज़ोर-ज़ोर से काँप रहे थे। उसने अलाव में और लकड़ी डाल दी। ग़रीबी के मारे तीन दिनों से दिखाने भी नहीं जा पाए थे। उसने बापू को ढंग से कंबल से ढाँप दिया। बुख़ार की गोली देकर रामू वापस क्यारी को देखने चला गया। रामू गाँव के ही झोला छाप डॉक्टर से गोली ले कर आया था। आज ज़्यादा तबीयत ख़राब लग रही थी सो गोली दे दी। बापू को थोड़ी नींद आ गई। रामू अगली क्यारी में पानी मोड़ कर वापस फिर बापू के पास आया। थोड़ी बुख़ार में राहत देख कर वापस पानी में चला गया।
बीघा भर खेत ही तो था इनके पास। रामू की माँ को गुज़रे दो वर्ष बीत गए थे। रामू की शादी भी नहीं हुई और बापू की भी तबीयत अब ख़राब रहने लगी थी। रात के 1 बज गए। सर्द हवाओं के साथ अब पाला भी गिरना शुरू हो गया। पाँच-छह क्यारियाँ अब तक भर गयी थीं। रामू बार-बार बापू को देखने आता और तबीयत देखकर वापस फिर पानी देखने चला जाता। ऐसा ही क्रम चलते-चलते सुबह के चार बजने को हो गये। तीन क्यारी बची थीं। अगली क्यारी में पानी मोड़ कर रामू फिर अपने बापू के पास आया। रामू ने जैसे ही अपने बापू के हाथ को देखा तो एक दम से चीख़ पड़ा। क्योंकि बापू की आँखें पथरा गयी थीं और मुँह खुला का खुला ही रह गया था।
अब इस जंगल में वो किसे पुकारे? उसकी पुकार सुनने वाला कोई नहीं था। भाड़े पर पानी देने वाला मालिक भी तभी पानी चालू कर घर निकल गया था। चाँदनी रात में आक की झाड़ियाँ ऐसे लगती थीं मानो कोई आदमी खड़ा पानी दे रहा हो, लेकिन जैसे ही उसने पुकारा तो कोई नहीं बोला। उसे कुछ नहीं सूझ रहा था कि अब वह क्या करे? वह ठंडे पड़े अलाव को जलाने के लिए फिर से लकड़ी और घास-फूस लेने दौड़ा। अलाव पर ताप देने के बाद भी बापू के शरीर में कोई गर्माहट महसूस नहीं हुई।
वह गाँव के डॉक्टर को बुलाने दौड़ा। इतने में सुबह के पाँच बज गए। डॉक्टर को जगा कर खेत पर आने के लिए तैयार करने में साढ़े पाँच बज गए। घने कोहरे में उन्हें पहुँचने में छह बज गए। डॉक्टर ने बापू की नब्ज़ देखी और नब्ज़ बिल्कुल भी नहीं बोली। रामू ने डॉक्टर की ओर आशा से देखा लेकिन डॉक्टर ने नज़र झुका लीं। रामू ज़ोर-ज़ोर से चीख़ पड़ा।
गाँव में सात दिनों में यह पाँचवीं मौत थी। अब तक जेइअन से रात के फ़ीडर को लेकर कई बार शिकायत हो चुकी है। पर हर बार वह यह कह कर पल्लू झाड़ लेता है कि ऊपर से आदेश नहीं है। आदेश होते ही दिन का फ़ीडर चालू हो जाएगा रात का रहेगा ही नहीं। गाँव वाले कलक्टर तक हो आए हैं लेकिन उसने भी कह दिया कि एक सप्ताह ही दिन का फ़ीडर रह सकता है उसके बाद रात का फ़ीडर ही आएगा फिर अगले सप्ताह दिन का हो जाएगा। ऐसा ही क्रम रहेगा . . . यही आदेश है ऊपर से।
गाँव के लोग बहुत ही निराश हैं। जब से उन्हें रामू के बापू की मौत का पता चला है तभी से सभी के मुँह से यही निकल रहा है, “ना जाने कितनी जान और लेगा ये ऊपर से आदेश देने वाला . . . ना जाने कितने अलाव और ठंडे पड़ेंगे इस रात के फ़ीडर में।”
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कहानी
- कविता
-
- अगर इंसान छिद्रान्वेषी न होता
- अगर हृदय हो जाये अवधूत
- अन्नदाता यूँ ही भाग्यविधाता . . .
- अस्त होता सूरज
- आज के ज़माने में
- आज तक किसका किस के बिना काम बिगड़ा है?
- आज सुना है मातृ दिवस है
- आवारा बादल
- ऋतुओं में ऋतुराज है बसंत
- एक अदृश्य आदमी
- एक मौक़ा और दे
- कभी कभी जब मन उदास हो जाता है
- कभी कभी थकी-माँदी ज़िन्दगी
- कविता मेरे लिए ज़्यादा कुछ नहीं
- काश!आदर्श यथार्थ बन पाता
- कौन कहता है . . .
- चेहरे तो बयां कर ही जाया करते हैं
- जब आप किसी समस्या में हो . . .
- जब किसी की बुराई
- जलती हुई लौ
- जहाँ दिल से चाह हो जाती है
- जीवन एक प्रकाश पुंज है
- जेठ मास की गर्माहट
- तथाकथित बुद्धिमान प्राणी
- तेरे दिल को अपना आशियाना बनाना है
- तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी
- दिनचर्या
- दिल फूल की तरह . . .
- दुःख
- दुःख गिने भी नहीं जाते
- देखो सखी बसंत आया
- धर्म का सीधा अर्थ कर्त्तव्य से है
- निष्काम कर्म
- पिता
- पुरुष हमेशा कठोर ही बने रहे . . .
- प्रकृति
- बंधन दोस्ती का
- बचपन की यादें
- भय
- मन करता है फिर से
- मरने के बाद . . .
- मृत्यु
- मैं यूँ ही नहीं आ पड़ा हूँ
- मौसम की तरह जीवन भी
- युवाओं का राष्ट्र के प्रति प्रेम
- ये जो पहली बारिश है
- ये शहर अब कुत्तों का हो गया है
- रक्षक
- रह रह कर मुझे
- रहमत तो मुझे ख़ुदा की भी नहीं चाहिए
- राष्ट्र और राष्ट्रवाद
- रूह को आज़ाद पंछी बन प्रेम गगन में उड़ना है
- वो सतरंगी पल
- वक़्त का पहिया
- सब कुछ भुला दिया हम सपनों के सौदागरों ने
- सारा शहर सो रहा है
- सिर्फ़ देता है साथ संगदिल
- सुनी सुनाई बात
- सूरज की लालिमा
- स्मृति
- हिन्दी से है हमारी पहचान
- क़िस्मत की लकीरों ने
- ख़ुद से ख़ुद ही बतिया लिया जाए
- ज़िंदगानी का सार यही है
- लघुकथा
- सामाजिक आलेख
- विडियो
-
- ऑडियो
-