आज सुना है मातृ दिवस है

01-06-2022

आज सुना है मातृ दिवस है

प्रवीण कुमार शर्मा  (अंक: 206, जून प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

आज सुना है मातृ दिवस है
पर सच पूछो तो 'मात्र' दिवस है। 
ये इसलिए क्योंकि; 
एक दिन स्टेटस अपडेट करने से
एक दिन भगवान की तरह पूजने से
एक दिन अपनी स्वर्गीय माँ को याद करने से
एक दिन को माँ के लिए समर्पित कर देने से
ये दिन ख़ास नहीं होने वाला। 
 
मेरी भावना गर तुम जानना चाहते हो
तो ये भी एक मात्र दिवस ही है। 
अफ़सोस! 
कितना दिखावटी हो गया है
आज का इंसान। 
जानवरों से भी बदतर
भाव शून्य
क्या सिद्ध करना चाहता है
ये इंसान? 
यही कि इन सब दिखावों को करके
वह छुपा लेगा अपने उन सब कृत्यों को
जो अविराम ढहाता आया है
इसी माँ पर। 
 
जिसे आज का ये दिन
ख़ास तौर से समर्पित किया है
वह कोई सामान्य जीव नहीं
वह तो सृजन की प्रतिमूर्ति है
उस ख़ुदा की अतुलनीय कृति है। 
अरे मूर्ख इंसान! 
निस्वार्थ प्रेम कभी दिखावा नहीं करता
नहीं कोई ढोंग दिखाता है
निस्वार्थ प्रेम की मूरत; 
वह माँ
हाँ, वही माँ
जिसके लिए आज तुम अपना स्टेटस
अपडेट कर रहे हो; 
हर दिन अपनी संतान के लिए
बिना किसी स्वार्थ के समर्पित रहती है
और हमेशा रहेगी। 
बाक़ी सब ऐसे ही दिखावा करते आए हैं
और करते रहेंगे। 
जीते जी तड़पाते रहेंगे
और उसी माँ के मरने के बाद
फूलों से सजे हुए उसके
स्टेटस अपडेट होते रहेंगे। 
ऐसे ही औपचारिक
मातृ दिवस मनते रहेंगे। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
लघुकथा
कहानी
सामाजिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें