गगरी का अंतस

15-06-2021

गगरी का अंतस

डॉ. सुकृति घोष (अंक: 183, जून द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

इक रोज़ गई थी दरिया पर गगरी अपनी भर लाने को
सुन्दर सी अपनी गगरी में पावन जल भर इठलाने को
मोहक सी अपनी गगरी में जल भरकर बल खाने को
स्वच्छ सुनहरी गागर को तटिनी से पोषित करने को
 
चली जा रही आत्ममुग्ध सी, गगरी पर अभिमानी सी
स्वर्ण दीप्ति से चमकीली, गगरी पर अपनी गर्वित सी
हर्षित मन से आल्हादित, धुन में अपनी राह चली थी
ठुमक ठुमक कर गगरी लेकर तरंगिणी तट पहुँची थी
 
उत्साहित हो गगरी को मैने सरित-सलिल से सींचा था
उफ़्फ़ लेकिन हाय पलभर में सपनों का मंदिर टूटा था
स्वच्छ सुनहरी गगरी का जल इतना कैसे दूषित था
व्याकुल सी और आहत सी मैं दिशाहीन सी बैठी थी
 
अज्ञानी और अल्पमति मैं बहुत सोच में विचलित थी
गागर को ही बहुत ध्यान से, देखा और फिर पाया था
स्वर्णिम आभा की मेरी गगरी बस बाहर से निर्मल थी
चमकीली मेरी गगरी का अंतस कई तरह से दूषित था
 
गगरी का जो अंतस है, वो मेरे मनवा की मानिंद है
गगरी के बाहर का हिस्सा, मेरी देह के रूपक जैसा
देह को मैंने ख़ूब सजाया, मन को कैसे भूल गई मैं
मन को विस्मृत करके मैंने केवल तन चमकाया था
 
मेरी गगरी के अंतरतम में काला गंदला मैल जमा था
क्रोध, काम के संग वहाँ मद, मोह, लोभ का डेरा था
द्वेषभाव की कालिख के संग अहंकार का तम भी था
बाहर से चारू मेरी गगरी भीतर से हाय कलुषित थी
 
ख़ूब प्रेम से रगड़ी गगरी, करुणा का लेप लगाया था
अहम् को बिसराकर फिर मैंने अंतस को चमकाया था
ईश के पावन प्रेम के जल से फिर गागर भर लाई थी
दर्पण से इस स्वच्छ नीर को पाकर सुख से मुस्काई थी

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सांस्कृतिक आलेख
कविता
कहानी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में