गीत बहुत बन जाएँगे

21-02-2019

गीत बहुत बन जाएँगे

शैलेन्द्र चौहान

यूँ गीत बहुत 
बन जाएँगे
लेकिन कुछ ही
गाए जाएँगे
 
कहीं सुगंध
और सुमन होंगे
कहीं भक्त
और भजन होंगे
 
रीती आँखों में
टूटे हुए सपन होंगे
बिगड़ेगी बात कभी तो
उसे बनाने के 
लाख जतन होंगे
 
न जाने इस जीवन में
क्या कुछ देखेंगे
कितना कुछ पाएँगे
सपना बन 
अपने ही छल जाएँगे
 
यूँ गीत बहुत
बन जाएँगे
लेकिन कुछ ही
गाए जाएँगे
 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

स्मृति लेख
यात्रा-संस्मरण
सिनेमा और साहित्य
कविता
साहित्यिक आलेख
सामाजिक आलेख
पुस्तक चर्चा
पुस्तक समीक्षा
ऐतिहासिक
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
आप-बीती
कहानी
काम की बात
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें