फ़िल वक़्त

15-10-2022

फ़िल वक़्त

शैलेन्द्र चौहान (अंक: 215, अक्टूबर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

कोई छह दशकों से अनेक अवसरों पर सुनता रहा हूँ
वक़्त ख़राब है
बदल गया है बहुत
पहले जैसा नहीं है
 
सुनते सुनते मुझे भी कुछ ऐसा ही लगने लगता है
फिर हँसता हूँ मैं
क्या हमेशा ख़राब होता है वक़्त
उनके लिए जो कहते हैं
या उनके लिए जो हाशिए से बाहर हैं
 
जबकि मैं जानता हूँ इसमें अचंभे की की कोई बात नहीं
कुछ इधर कुछ उधर देखना सेहत के लिए अच्छा है
होता यूँ है
किसी वक़्त आप दुख ओढ़ लेते हैं
और वे बिना ओढ़े बिछाए
आपके भीतर उतर जाते हैं
कभी नीम
कभी हकीम बनकर
 
उन्हें भूलकर
कमाने खाने और बहस में रम जाना बुरा नहीं
चमक दमक और शोहरत में फिसड्डी पाकर
वक़्त से मोहलत माँगना अच्छा लगता है। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
साहित्यिक आलेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
आप-बीती
यात्रा-संस्मरण
स्मृति लेख
ऐतिहासिक
सामाजिक आलेख
कहानी
काम की बात
पुस्तक समीक्षा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें