छुट-पुट अफ़साने . . . एपिसोड–021

15-01-2023
  • शहीद-स्थल पर तीनों मूर्तियाँ
    शहीद-स्थल पर तीनों मूर्तियाँ
  • नाटक “भगतसिंह दी वापसी” में माता के किरदार में
    नाटक “भगतसिंह दी वापसी” में माता के किरदार में

छुट-पुट अफ़साने . . . एपिसोड–021

वीणा विज ’उदित’ (अंक: 221, जनवरी द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

ना अँधेरी गलियों में गुम होती हैं ना पूर्णचंद्र के प्रकाश में स्नान कर धवल रूप धरती हैं। कृष्ण पक्ष हो या शुक्ल पक्ष विचारधाराएं तो चलती ही रहती हैं। घटनाएँ या अफ़साने घटते ही रहते हैं। अफ़साने अतीत की कोठरियाँ हैं, जो दरीचों में से भी बाहर आने को अकुलाते रहते हैं। 

सन् 1970 की बात है। 12मार्च को हमारी शादी हुई तो हम हनीमून पर न जाकर ससुराल परिवार में सबसे मेरी घनिष्ठता बढ़ाने निकल पड़े। मैं “कटनी” एम.पी. से थी। मुझे तो पंजाब के बाक़ी किसी शहर का नाम भी नहीं मालूम था सिवाय जालंधर, अमृतसर, लुधियाना व पटियाला के। पंजाब-भ्रमण करना मेरे लिए अह्लादकारी था। बड़ी ननद श्रीमती राज चोपड़ा मोगे रहतीं थीं। सबसे पहले हम उनके पास पहुँचे तो वे लोग हमें “P मार्का” सरसों के तेल वाले अपने घनिष्ठ मित्र मि. पूरी के घर व बाद में फ़ैक्ट्री दिखाने ले गए। वहाँ तेल की फ़ैक्ट्री में ख़ूब सफ़ाई और वैज्ञानिक ढंग से काम हो रहा था। काफ़ी प्रभावित किया उनकी कार्यपद्धति ने। मैंने कटनी में कोल्हू पर बैल की आँखों पर पट्टी बाँधे उसे घूम-घूम कर सरसों का तेल निकालते देखा था। मेरे लिए यह ढंग ही भिन्न और नवीन था। सो, रोचक रहा। 

हम दोनों ‘वैनगार्ड’ (बड़ी गाड़ी) से आए थे। रवि जी स्वयं ही ड्राइव करते थे। बहन जी लोगों ने घूमने का प्रोग्राम बनाया और हम सब साथ चल पड़े मुझे पंजाब-दर्शन कराने को। जीजाजी आईटीओ थे, ये उनका इलाक़ा था। सो वे हमें अब वेरका मिल्क प्लांट दिखाने ले गए। वह तो बहुत अजूबा सा लगा। ढेरों किलो दूध एक बड़े से टैंक में डालकर उसको मशीनों से पैकेटों में भरा जाता था। भरने से पूर्व उसकी क्रीम निकाल कर उसका मक्खन बनाया जाता था जिसे टिन के डिब्बों में डालकर आर्मी सप्लाई के लिए मशीनें भरती थीं और पैक करती थीं साफ़-सुथरा। बचे दूध का मिल्क पाउडर बनता था। आजकल तो टीवी से सारा ज्ञान मिल जाता है। तब हमें कुछ समझ नहीं होती थी। सफ़ाई के लिहाज़ से पैकेटों का दूध मुझे आज भी प्रभावित करता है। आँखों के समक्ष वेरका की कार्य प्रणाली आ जाती है, भरोसा बढ़ जाता है। 

हमारा अगला पड़ाव था, फिरोजपुर बॉर्डर। यानी कि हुसैनीवाला बॉर्डर। जो फिरोजपुर से 10 किलोमीटर दूर पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बॉर्डर पर है। मैं मध्यप्रदेश में पली-बढ़ी थी। मैंने देशभक्ति के क़िस्से पढ़े और सुने थे लेकिन पाकिस्तान और हिंदुस्तान का बॉर्डर देखना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मेरा जन्म लाहौर का है, फिर भी पाकिस्तानी सेना के जवानों को देखने की मुझे उत्सुकता हो रही थी। जब हम रिट्रीट देख रहे थे तो मेरे शरीर का रोयाँ-रोयाँ देश भक्ति में दुख में डूबा हुआ था। वहीं समाधि-स्थल पर जब शहीद त्रिमूर्ति यानी कि शहीदे आज़म भगतसिंह, राजगुरु जी और सुखदेव की मूर्तियाँ अश्रुपूरित नेत्रों से देखीं तो शरीर के रोंगटे खड़े हो गए थे। उनकी तीन समाधियों के साथ वहाँ दो समाधियाँ और भी थीं। एक थी बटुकेश्वर दत्त स्वतंत्रता सेनानी की जो 1965 में बनी थी। और दूसरी भगत सिंह की माता विद्यावती जी की थी। जो मर कर भी अपने बेटे के पास रहना चाहती थीं। 

ऐसा लगा मेरा पंजाब आना सफल हो गया। मैंने अपने वतन के तीर्थ-स्थल के दर्शन कर लिए। बचपन में एक फ़िल्म देखी थी “जागृति“! उसमें अभिभट्टाचार्य (अभिनेता) स्कूल के बच्चों को घुमाने ले जाता है और गाता है . . . 

“आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ झाँकी हिंदुस्तान की 
 इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की। 
 वन्दे मातरम्! वन्दे मातरम्! वन्दे मातरम्”

मैं भी तो बलिदान और शहीदों की धरती के दर्शन कर रही थी। जहाँ मेरा रोम-रोम सक्रिय हो उठा था। इन तीनों को फाँसी 24 मार्च 1932 को होनी थी लेकिन फिरंगियों ने ‘जनता कहीं बवाल न मचा दे’ इस बात से डरकर 23 मार्च की शाम को ही इन्हें फाँसी पर लटका दिया था। फाँसी तो लाहौर में दी गई थी, लेकिन इनके पार्थिव शरीरों को हुसैनीवाला लाकर अग्नि दी गई थी कि कहीं जनता रोष में वहाँ उपद्रव न मचा दे। 

उस दिन हम शहीद भगतसिंह के जन्मस्थल “खटकड़कलां” नहीं जा पाए थे, याद नहीं किस कारण। शायद समय कम था। तब क्या मालूम था कि कभी ऐसे दिन भी आएँगें मेरे जीवन में कि मैं यहाँ बार-बार आऊँगी। मैंने दूरदर्शन जालंधर पर, “शहीद भगत सिंह” नाटक में उनकी माता का किरदार निभाया और मन ही मन माता विद्यावती को नमन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। उसके 1 वर्ष पश्चात पुनः पंजाबी नाटक “भगत सिंह दी वापसी” थिएटर नाटक में फिर माता विद्यावती का किरदार निभाया और हम सब खटकड़कलां गए भगत सिंह जी के ज़द्दी घर में शूटिंग करने। जेल में भी शूटिंग की। वहाँ इस पर विदेश के लिए फ़िल्म बनाई गई थी, उन्हीं कलाकारों के साथ। 

तीसरी बार फिर, मैं शहीद भगतसिंह की माता जी का किरदार निभाने वाली थी। मुंबई से हमारे दूरदर्शन के पुराने डायरेक्टर श्री सुरेंद्र साहनी जी आए, जो नेशनल हुकअप के लिए भगत सिंह पर टैली फ़िल्म बना रहे थे। 

अब तो बार-बार खटकड़कलां के चक्कर लग रहे थे। मेरी क़िस्मत में उस मंजी (चारपाई) पर बैठकर डायलाग बोलने लिखे थे, जिस पर हमारे देश के लाड़ले ने देश की चिंता में करवटें बदल-बदल कर कई रातें आँखों में काटीं थीं। उसके टीन के संदूक में कपड़े रखने लिखे थे। उसके आँगन के कुएँ से पानी भरना और वह पानी पीना भी लिखा था। घर की कच्ची छत पर चढ़कर उसे उडीकना (प्रतीक्षा करना) भी लिखा था। 

उन दिनों मैं रब का शुक्राना करती थकती नहीं थी। अभी भी उन पलों में दोबारा जी रही हूँ और मेरी आँखें भर आईं हैं। मन सशक्त और बहुमूल्य अतीत को दोहरा कर अनुपम संतुष्टि पाता है। अपने भाग्य पर इतराता भी है। सोचती हूँ, कितनी करमावाली हूँ न मैं? 

शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु जी और सुखदेव जी का बलिदान दिवस 23मार्च को है। उनके जज़्बे को नमन। आइए वतन के लोगों की भलाई के लिए हम सब भी एकजुट होकर आगे बढ़ें और विश्वव्यापी संकट से उबरने में साथ दें। 

 वीणा विज'उदित'
 

  • शहीद-स्थल पर तीनों मूर्तियाँ
    शहीद-स्थल पर तीनों मूर्तियाँ
  • नाटक “भगतसिंह दी वापसी” में माता के किरदार में
    नाटक “भगतसिंह दी वापसी” में माता के किरदार में

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
आप-बीती
स्मृति लेख
यात्रा-संस्मरण
लघुकथा
कविता
व्यक्ति चित्र
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें