जनवरी लेकर के आता
नया साल मस्ताना।
फरवरी में ऋतु बसंत आ
मौसम करे सुहाना॥

मार्च माह में गप्पें छोड़ो
पढ़ने में जुट जाओ।
अप्रेल में शुरू परीक्षा
अव्वल नंबर पाओ॥

मई आयी है गरमी भारी
हाल हुआ बेहाल।
जून माह तक रहो घूमते
शिमला,कुल्लू,नैनीताल॥

जुलाई ने स्कूल खोले फिर
नई कक्षा में आए।
अगस्त में काले - काले
नभ में बादल छाए॥

सितंबर में ताल भरे
सब जगह बिछी हरियाली।
अक्टूबर में नवरात्रे आए
बोलो जय अम्ब,जय काली॥

नवंबर का जाड़ा जैसे
चुभे पैर में काँटा।
दिसंबर को विदा करो
कह अच्छा भाई! टा...टा॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में