ऐसा ही . . . 

01-11-2023

ऐसा ही . . . 

नरेंद्र श्रीवास्तव (अंक: 240, नवम्बर प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

गोलू ने सिर झुकाये-झुकाये दुकान में प्रवेश किया तो सेठ ने चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लाते हुए कहा, “क्यों गोलू, बिटिया साथ चलने मचल रही होगी और फिर उसे मनाने में समय लग जाने की वजह से देर हो गई, ऐसा ही हुआ है न?”

“माफ़ करना, सेठ जी,” गोलू झेंपते हुए बोला। 

“कोई बात नहीं बेटा। मैं समझता हूँ। मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है। मैं दुकान आने लगता हूँ तो मेरी नातिन भी मेरे साथ चलने की ज़िद करती है। बड़ी मुश्किल से उसे मना-थपा कर यहाँ आ पाता हूँ,” सेठ जी बोले। 

गोलू चुपचाप सिर झुकाये झाड़ू लगाने लगता है और सेठ जी अपने काम में लग जाते हैं। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में