अपने वो पास नहीं हैं
नरेंद्र श्रीवास्तवघर, आँगन, गलियाँ, चौबारा, वैसे ही हैं आज भले।
पर अपने वो पास नहीं हैं, जिन गोदी में बढ़े-पले॥
बाबूजी, अम्मा के बिन अब,
सूना-सूना घर पाते।
दादी, दादा, बुआ, ताऊ,
यादों में आ तड़पाते॥
लाड़ करें वो डाँटें-डपटें, रह-रह उनकी याद खले।
नहीं पड़ोसी अम्मा दिखती,
न छोटू के दद्दू जी।
आतीं नज़र न फुल्लो बुआ,
न नफीस के अब्बू जी॥
नहीं बताशे वाला कल्लू, दिखे न नत्थू हाथ मले।
नहीं खेलता कंचे कोई,
न पिट्ठू, न नदी-पहाड़।
भूले लँगड़ी, लुक्का-छिपी,
खेल चोर-पुलिस, व्यापार॥
होती न चौपड़ अब दिनभर, न गिल्ली-डंडा नीम तले।
मामा, मौसा, चाचा, ताऊ,
दादा, नाना, बब्बा जी।
सब देते थे रुपये मुझको,
भरता मेरा डब्बा जी॥
मैं रुपए दूँ बच्चों को अब, वैसा ही ये रूप ढले।
आया दौर समय का ऐसा,
मैं भी हुआ सयाना हूँ।
मेरे भी थे दादा, नाना,
मैं अब दादा, नाना हूँ॥
उँगली थामे चला कभी मैं, अब बच्चों की थाम चले।
चंदा-सूरज, धरती-अंबर,
वैसे ही, पहले जैसे।
बस चेहरे ही बदल गये हैं,
कैसे थे, अब हैं कैसे॥
समय चलेगा इसी गति से, बाक़ी सब बदले-बदले।
पर, अपने वो पास नहीं हैं, जिन गोदी में बढ़े-पले॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- बाल साहित्य कविता
-
- एक का पहाड़ा
- घोंसला प्रतियोगिता
- चंदा तुम प्यारे लगते
- चिड़िया और गिलहरी
- चूहा
- जग में नाम कमाओ
- टीचर जी
- डिब्बे-डिब्बे जुड़ी है रेल
- देश हमारा . . .
- परीक्षा कोई भूत नहीं है
- पुत्र की जिज्ञासा
- पौधा ज़रूर लगाना
- फूल और तोता
- बजा-बजाकर ताली
- बारहामासी
- भालू जी की शाला
- मच्छर
- मुझ पर आई आफ़त
- ये मैंने रुपये जोड़े
- वंदना
- संकल्प
- स्वर की महिमा
- हरे-पीले पपीते
- हल निकलेगा कैसे
- ज़िद्दी बबलू
- कविता
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- सजल
- लघुकथा
- गीत-नवगीत
-
- अपने वो पास नहीं हैं
- एहसास नहीं . . .
- कोरोना का दंश
- चहुँ ओर . . .
- चाहत की तक़दीर निराली
- तुझ बिन . . .
- तेरे अपनेपन ने
- धूल-धूसरित दुर्गम पथ ये . . .
- प्यार हुआ है
- प्रीत कहे ये . . .
- फागुन की अगवानी में
- फिज़ा प्यार की
- शिकवा है जग वालों से
- सच पूछो तनहाई है
- साथ तुम्हारा . . .
- साथ निभाकर . . .
- सावन का आया मौसम . . .
- सोलह शृंगार
- किशोर साहित्य कविता
- कविता - हाइकु
- किशोर साहित्य आलेख
- बाल साहित्य आलेख
- काम की बात
- किशोर साहित्य लघुकथा
- हास्य-व्यंग्य कविता
- विडियो
-
- ऑडियो
-