अपनापन 

15-02-2024

अपनापन 

नरेंद्र श्रीवास्तव (अंक: 247, फरवरी द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

उस दिन शर्माजी की ओर से अस्पताल में मरीज़ों और मरीज़ों के परिजनों के लिए खिचड़ी बाँटने का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के समापन होने के बाद शर्मा जी अपने साथ आए घरेलू नौकर छोटू से बोले, “अब तुम भी खिचड़ी ले लो।”

“जी,” कहकर छोटू ने खिचड़ी के बरतन में से बची-खुची खिचड़ी दोने में ले ली। अब खिचड़ी ख़त्म हो गई थी। छोटू दोना लेकर दूर रखी एक बैंच की ओर जाने ही वाला था कि एक अनजान व्यक्ति खिचड़ी लेने के लिए आते देखकर वह ठिठक गया। शर्मा जी भी असमंजस में पड़ गए। तभी छोटू तुरंत बहाना बनाते हुए बोला, “अरे . . . अरे . . . याद आया . . . आज तो मेरा उपवास है,” और यह कहते हुए उसने अपने हाथ का वह दोना, उस अनजान व्यक्ति को थमा दिया। 

शर्मा जी, छोटू की समझदारी और अपनापन पाकर भाव विभोर हो गए। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में