पाठ पढ़ाते टीचर जी।
हमें सिखाते टीचर जी॥
चोरी, चुगली, छीना-झपटी।
बुरी बताते टीचर जी॥
सच बोलें हम लड़ें कभी ना।
हमें जताते टीचर जी॥
सबक़ याद करके ना लायें।
डाँट लगाते टीचर जी॥
कभी-कभी अच्छी कविताएँ।
हमें सुनाते टीचर जी॥
मम्मी वाला - "राजा बेटा"।
हमें बनाते टीचर जी॥