मुझ पर आई आफ़त

15-05-2019

मुझ पर आई आफ़त

नरेंद्र श्रीवास्तव

पिंकू ने पड़ोसी चाचा को
झट मोबाइल लगाया।
चाचा! खेत में भैंस घुसी है
उनको यह बतलाया॥

बोले चाचा-दूर बहुत हूँ
मेरा आना ना आसान।
तू ही बेटा! भैंस भगा दे
मुझ पर कर ऐहसान॥

मन ही मन पिंकू बोला
मुझ पर आई आफ़त।
कैसे भैंस भगाऊँ जाकर
जब मेरी ही शरारत॥

समझे चाचा हँसकर बोले
बेटा! मुझसे नहीं छुपाओ।
माफ़ किया फिर भी तुझे
जा, अब तो भैंस भगाओ॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में