अथ स्वरुचिभोज प्लेट व्यथा

01-07-2019

अथ स्वरुचिभोज प्लेट व्यथा

नरेंद्र श्रीवास्तव

सलाद,
दही बड़े,
रसगुल्ले,
जलेबी,
पकौड़े,
रायता,
मटर-पनीर,
दाल,
चावल,
रोटी,
पूरी
के बाद
ज्योंही मैंने
प्लेट में पापड़ रखा
प्लेट से रहा न गया
और बोली
अब बस भी करो
धैर्य रखो
थोड़ा सुस्ता लो
पहले इतना तो खा लो
घर में तो
एक गिलास पानी के लिये
पत्नी को आवाज़ लगाते हो
यहाँ इतनी प्लेट भर के भी
फ़ुरती दिखाते हो
फिर मन ही मन बड़बड़ाई
क्या ज़माना है
तुम तो खा पी के चले जाओगे
मुझे तो धो-पुछ के फिर आना है
सौ रुपये में
मेरी जान लोगे
अभी तुम्हारे पेट से बोलती हूँ
सुबह तक सब जान लोगे।

2 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में