एक दीया उनके नाम
डॉ. आरती स्मितएक दीया उनके नाम
जो बेतरह बेवज़ह
मसलकर बुझा दिए गए
और
डूब गईं आदिवासी झोपड़ियाँ
अँधेरे में
एक दीया उनके नाम
जिनकी बूढ़ी हड्डियाँ
करती थीं मशक़्क़त
अब भी
चूल्हा सुलगाने के लिए
और
रगों में दौड़ता जवान खून
देता था साथ
... ...
... ...
पाई थी उन्होंने
संवेदना को भोथरा कर देनेवाली
मर्मांतक पीड़ा!
एक दीया उनके नाम
जिनकी साँसें क़ुर्बान हुईं
सेवा के नाम
अवहेलना और लाचारी में!
एक दीया उनके नाम
जिनका श्रम प्रवासी हुआ
और
भूख, प्यास परिजन
...
जिनके दीये बुझ गए
असमय अनचाहे
और
भर गए रेत आँखों में
...
जला गए आँचल
और तोड़ गए लाठी
झुकती कमर का!
एक दीया उनके नाम
जिनकी पंखुरियाँ नोच डाली
वहशी पंजों ने
...
झड़ गईं कलियाँ
उद्यान में!
एक दीया उनके नाम
जिन्होंने
सरहद की रेखा से सस्ता
माना माँग का सूरज
...
बूढ़ी आँखों का उजाला
और
घर पर बरजता सन्नाटा
एक दीया उनके नाम
एकांत के खौफ़ से बिंधे
मौन ओढ़े मौन बिछाए
डोला करते हैं
जीवन की थरथराती साँझ लिए
एक दीया उनके नाम
जिनकी संवेदना थिरकती रही
सेवा और सुरक्षाकवच बनकर
अंतिम दीया ईश्वर के नाम
जो उतरा है उजास लिए
रणबाँकुरों के भीतर...
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- पत्र
- सामाजिक आलेख
- कहानी
-
- अँधेरी सुरंग में . . .
- गणित
- तलाश
- परित्यक्त
- पाज़ेब
- प्रायश्चित
- बापू और मैं – 001 : बापू का चश्मा
- बापू और मैं – 002 : पुण्यतिथि
- बापू और मैं – 003 : उन्माद
- बापू और मैं–004: अमृतकाल
- बापू और मैं–005: जागरण संदेश
- बापू और मैं–006: बदलते चेहरे
- बापू और मैं–007: बैष्णव जन ते ही कहिए जे . . .
- बापू और मैं–008: मकड़जाल
- बेज़ुबाँ
- मस्ती का दिन
- साँझ की रेख
- व्यक्ति चित्र
- स्मृति लेख
- कविता
-
- अधिकार
- अनाथ पत्ता
- एक दीया उनके नाम
- ओ पिता!
- कामकाजी माँ
- गुड़िया
- घर
- ज़ख़्मी कविता!
- पिता पर डॉ. आरती स्मित की कविताएँ
- पिता होना
- बन गई चमकीला तारा
- माँ का औरत होना
- माँ की अलमारी
- माँ की याद
- माँ जानती है सबकुछ
- माँ
- मुझमें है माँ
- याद आ रही माँ
- ये कैसा बचपन
- लौट आओ बापू!
- वह (डॉ. आरती स्मित)
- वह और मैं
- सर्वश्रेष्ठ रचना
- ख़ामोशी की चहारदीवारी
- ऐतिहासिक
- साहित्यिक आलेख
- बाल साहित्य कहानी
- किशोर साहित्य नाटक
- गीत-नवगीत
- पुस्तक समीक्षा
- अनूदित कविता
- शोध निबन्ध
- लघुकथा
- यात्रा-संस्मरण
- विडियो
- ऑडियो
-