गुरु महिमा

15-06-2021

गुरु महिमा

डॉ. शोभा श्रीवास्तव (अंक: 183, जून द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

गुरु महिमा लिखे क्या कोई 
गुरु पर गीत रचे क्या कोई
मौन हो जाते हैं शब्द भी 
छवि गुरु की जो देखे कोई 
 
आसमां मुझको मिल गया है
बाग़ मेरे मन का खिल गया है 
कृपा गुरु की जो मिल गई है
कारवां रोशनी का है 
१.
भटकता रहा था राह में 
था अँधेरों का साया हर तरफ़
रहमत गुरु की जो मिली
रंग ख़ुशियों का छाया हर तरफ़ 
 
कि अब सही राह पर मैं चलूँ 
धर्म के पथ से मैं न टलूँ
गुरु चरणों में पाकर जगह 
ये जीवन साधना बने 
२.
गुरु की शरण जो मिल गई 
मन कँवल सा सलोना हो गया
दीपक जला जो ज्ञान का
उजला हर एक कोना हो गया 
 
गुरु जीवन की चेतना है 
जो बिगड़ा था वो फिर बना है 
शरण में उनकी हम रह सकें
यही गुरुवर से याचना है
 
 आसमां मुझको मिल गया है . . . ।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
गीत-नवगीत
कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कविता-मुक्तक
दोहे
सामाजिक आलेख
रचना समीक्षा
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में