सुन बटोही

01-06-2024

सुन बटोही

मंजु आनंद (अंक: 254, जून प्रथम, 2024 में प्रकाशित)

 

सुन बटोही, 
भटक गया ना राह तू अपनी, 
था कोई भलामानुष, रास्ता दिखलाया था तुझे, 
तू नहीं चला, भीतर तेरे संशय पला, 
की तूने अपनी मनमानी, 
तेरी मति गई थी मारी, 
समय रहते सचेत हो जाता, 
अब तक तो अपनी मंज़िल भी पा जाता, 
भलामानुष तो राह दिखला कर चला गया, 
तू कभी इस डगर तो कभी उस डगर, 
भटकता ही रहा, 
अब काहे का पछतावा, 
सुन बटोही। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में