चिड़िया
मंजु आनंदचिड़िया चहचहाती है,
नन्हे को उड़ना सिखाती है!
नन्हा कुछ घबराता है,
उड़ने से कतराता है!
नन्हे के पंख पकड़ती है,
थोड़ा उसे झिड़कती है!
नन्हा उड़ना सीख जाता है,
थोड़ा अकड़ता है फिर मुस्कुराता है,
पंख फैला देखते-देखते दूर नभ मे उड़ जाता है,
चिड़िया गर्दन उठाती है अपने पर इतराती है!
दिन साँझ में ढल जाता है,
चिड़िया का मन घबराता है,
नन्हा फिर नहीं आता है,
चिड़िया जड़ हो जाती है,
गर्दन झुका मन को यूँ समझाती है,
बड़ा हो गया नन्हा मेरा,
यह नया घोंसला बनाएगा,
अपने नन्हे को उड़ना सिखायेगा!
यही सिलसिला चलता रहेगा,
बस यूँही-बस यूँही,
चिड़िया फिर चहचहायेगी,
नन्हे को उड़ना सिखायेगी!
1 टिप्पणियाँ
-
बहुत सुंदर मार्मिक कविता । जीवन की सच्चाई का बयान कितनी सटीक शब्दों में कर दिया ।,कितना सार छुपा है कविता में । सच है परिंदों से हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है । बहुत बहुत बधाई आपको । यूँही लिखते रहिएगा ।
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अपनी कुछ किताबों में
- अब आगे क्या होगा
- आँसू
- आईना
- आज फिर
- इंसान क्या है
- उम्र
- उम्र का यह दौर भी . . .
- एक गृहणी
- एक पेड़ था कभी हरा भरा
- एक बूढ़ा इंसान
- एक फ़क़ीर
- कन्यादान
- कबाड़ी वाला
- कविता
- कुछ बच्चों का बचपन
- कैसे जी रहा है
- गोल गोल गोलगप्पे
- चिड़िया
- जितनी हो चादर
- जीवन की शाम
- ढूँढ़ती हूँ भीड़ में
- दस रुपए का एक भुट्टा
- दिल तू क्यूँ रोता है
- दो जून की रोटी
- नया पुराना
- पिता याद आ जाते हैं
- पीला पत्ता
- प्यार की पोटली
- बाबा तुम्हारी छड़ी
- बिटिया
- बिटिया जब मायके आती है
- बूढ़ा पंछी
- मनमौजी
- महानगरों में बने घर बड़े बड़े
- माँ को याद करती हूँ
- माँ मेरे आँसुओं को देखती ही नहीं पढ़ती भी थी
- मायका
- मायाजाल
- मेरा क्या क़ुसूर
- वो दिन पुराने
- सर्कस का जोकर
- सुन बटोही
- हँसी कहाँ अब आती है
- हर किसी को हक़ है
- ख़्वाहिशें
- विडियो
-
- ऑडियो
-