माँ मेरे आँसुओं को देखती ही नहीं पढ़ती भी थी

15-08-2024

माँ मेरे आँसुओं को देखती ही नहीं पढ़ती भी थी

मंजु आनंद (अंक: 259, अगस्त द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

माँ मेरे आँसुओं को देखती ही नहीं पढ़ती भी थी, 
मेरे आँसुओं पर माँ को दिख जाते थे, 
दो शब्द लिखे हुए ख़ुशी और ग़म, 
देखते ही तुरंत पढ़ लेती माँ, 
यह ख़ुशी है या ग़म, 
भले ही छुपाना चाहूँ मैं कितना ही इन्हें, 
चेहरा मेरा कितना ही ख़ुश दिखाई दे रहा हो, 
दुख की झलक माँ देख ही लेती थी मेरे चेहरे पर, 
माँ भी बहुत चालाकियाँ सीख गई थी, 
मेरे सामने बनी रहती थी नासमझ सी, 
मेरी हर बात को सही मान हाँ कह देती थी, 
मगर जानते थे मैं और माँ दोनों ही, 
चोरी पकड़ी गई है अब हमारी, 
फिर माँ मुझे प्यार से लगा लेती गले, 
आँखें हो जातीं हम दोनों की नम, 
माँ मेरे आँसुओं को देखती ही नहीं पढ़ती भी थी। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में