शिक्षक प्रणेता राष्ट्र का

15-03-2020

शिक्षक प्रणेता राष्ट्र का

सुषमा दीक्षित शुक्ला  (अंक: 152, मार्च द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

प्रलय भी निर्माण भी,
हैं गोद जिसकी पल रहे।


शिक्षक प्रणेता राष्ट्र का,
कर्तव्य पर यदि दृढ़ रहे।


यदि विमुख है गुरु धर्म से
तो घोर पातक पात्र  है।


पर व्यर्थ अपमानित हुआ
तो पतन की शुरुआत है ।


ज्यों पिंड मिट्टी का उठा
बर्तन बना कुम्हार दे।


त्यों  बीज रूपी शिष्य को
गुरु ज्ञान का आहार दे।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
किशोर साहित्य कविता
स्मृति लेख
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
दोहे
कविता-मुक्तक
गीत-नवगीत
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में