प्रेम पर्व (सॉनेट-26)
अनिमा दास
लता सी जड़ जाती हूँ यदि तुम्हारे अंग से
नदी सी तीव्र बह आती हूँ यदि लीन होने
पुष्प सी महक जाती हूँ यदि मन मृदा पर
अमृत सी तुम्हारे वाक्यों से यदि जाती हूँ झर,
तड़ित सी दीप्त करती . . .यदि तुम्हारा गगन
चंदन सी यदि . . . शीतल करती तुम्हारा तन
मदालापी की धुन सी यदि . . . तुममें हूँ घुलती
स्वप्न सी पक्ष्म में तुम्हारे यदि सदा विचरती,
श्वास में तुम्हारे यदि होती अस्त होकर उदय
ऊषा सी यदि अधरों में रहती . . . बन अनुनय
चिता बन यदि श्मशान को करती सुवासित
बन चन्द्रिका यदि मैं तुम्हें करती आलोकित,
अतएव, मैं हूँ केवल प्रेयसी . . . हूँ अभिसारिका
तुम्हारे स्वर्ग की रंभा . . . मैं तुम्हारी नीहारिका।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- उक्त-अनुक्त
- कलंक भी है सौंदर्य
- कलंक भी है सौंदर्य
- क्षण भर वसंत
- नर्तकी
- नारी मैं: तू नारायणी
- पद्म प्रतिमा
- पीड़ा पर्व (सॉनेट 23)
- प्रश्न
- प्रेम पर्व (सॉनेट-26)
- प्रेम पर्व (सॉनेट-30)
- प्रेम पर्व (सॉनेट-38)
- मनोकामना
- मुक्ति (सॉनेट)
- मृत्यु कलिका
- मृत्यु कलिका (सॉनेट-23)
- मृत्यु कलिका – 01
- मृत्यु कलिका-सॉनेट 1
- मृत्यु कलिका-सॉनेट 2
- मेघ मल्हार
- मोहनीय प्रेम
- वर्षा
- व्यथा का शृंगार
- व्यथित भारती
- व्याकरण
- स्त्री का स्वर
- स्वतंत्रता
- स्वप्नकुमारी
- हंसदेह
- ऐतिहासिक
- पुस्तक समीक्षा
- विडियो
-
- ऑडियो
-