पीड़ा पर्व (सॉनेट 23)

01-01-2024

पीड़ा पर्व (सॉनेट 23)

अनिमा दास (अंक: 244, जनवरी प्रथम, 2024 में प्रकाशित)

 

क्या कह दिया तुमने कि . . . पर्ण लगे शुष्क होने
रक्तिम अंबर से सहसा . . . झरने लगे रुधिर बिंदु
नीड़ हुआ शून्य . . . तिमिर से धूम्रकण लगे उड़ने
तप्त हुई मंदाकिनी, तरलहिम से पूर्ण हुआ सिंधु। 
 
क्यों कहा? क्या अंबुद में थीं अतीत की उल्काएँ? 
क्या आत्मन्वेषण से . . . हुए तुम अकस्मात्‌ रुक्ष? 
क्यों कहा? क्या पद्म पुष्कर में लुप्त हुईं कामनाएँ? 
क्या वसंत के आगमन से पुष्प-शून्य हुआ था वृक्ष? 
 
क्या भग्न कोणार्क के प्रश्नों से क्षताक्त हुआ था क्षर? 
क्या अश्विन की सुगंध में . . . शिशिर हुआ था उष्ण? 
क्या कह दिया तुमने कि नक्षत्र हुए स्तब्ध निरुत्तर? 
क्या अध्वर के अधर पर सिक्त भाव भी हुए तृष्ण? 
 
तुम इन प्रश्नों में रहो मौन, ये प्रश्न हैं समुद्र-मग्न शुक्ति 
क्योंकि तुम्हारी इच्छा ही है मेरी प्रथी से परिमुक्ति। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें