मैं सब की नज़रें बचाकर छुपाकर देखता हूँ 

15-05-2023

मैं सब की नज़रें बचाकर छुपाकर देखता हूँ 

डॉ. मनीष कुमार मिश्रा (अंक: 229, मई द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

मैं सब की नज़रें बचाकर छुपाकर देखता हूँ 
तेरे व्हाट्सअप डीपी को कई बार देखता हूँ। 
 
तुम्हारे साथ वाली उस पुरानी ग्रुप फोटो को 
ज़ूम करके मोबाइल को घुमाकर देखता हूँ। 
 
फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल लॉक है जानता हूँ मगर
तेरा नाम लिख सर्च बटन दबाकर देखता हूँ। 
 
यूँ तो सालों से तुम्हारा कोई कॉल नहीं आया
मैं मिस्ड कॉल में तेरा नाम जाकर देखता हूँ। 
 
कभी कभी तो मैं इतना बेचैन हो जाता हूँ कि
सोचता हूँ सारे गिले शिकवे मिटाकर देखता हूँ। 
 
जब कभी बात मेरे बरदाश्त के बाहर होने लगी 
तब ये सोचा कि अब फ़ोन लगाकर देखता हूँ। 
 
मिल जाओगी कहीं अचानक ही जब कभी भी
सोचा यह भी कि तुम्हें गले से लगाकर देखता हूँ। 
 
ठीक है मेरी भी ग़लती थी तो सह लूँगा थोड़ा सा
सोचा तुम्हारे हाथ के दो थप्पड़ खाकर देखता हूँ। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सजल
नज़्म
कार्यक्रम रिपोर्ट
ग़ज़ल
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
सांस्कृतिक आलेख
सिनेमा और साहित्य
कहानी
शोध निबन्ध
साहित्यिक आलेख
सामाजिक आलेख
कविता - क्षणिका
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में