दीवाली का दिन
सुमन कुमार घईहे राम! एक पल को भी आराम नहीं है
कौन कहता है बच्चों को कोई काम नहीं है
दोनों भाईयों में इस बरस दौड़ लगी है
किसका पहला पटाखा होगा होड़ लगी है
कई बार इसका गणित आंक चुके हैं
पटाखे साँझे कर फिर बाँट चुके हैं
आज फिर पापा साथ बाज़ार गए थे
उन्होंने भी कुछ पटाखे और लिए थे
पापा बोले "यह केवल मेरे हैं -"
हँस कर बोले, "न तेरे हैं, और न तेरे हैं"
हम जानते हैं पापा यूँ ही सदा कहते हैं
हमारे पटाखे खत्म होने पर हमें देते हैं
हर दुकान खूब सजी थी
तेली के भी भीड़ जमी थी
मोटू हलवाई भी खुश दिखता था
उसका माल भी खूब बिकता था
"चलो बच्चो दिये भिगो दो पानी में"
दादी माँ यूँ बोल रही हैं
"अब सब मिल रूई की बाती ओटो"
उनकी बातें रस घोल रही हैं
कई बार पापा से बोला "बेटा सुन ले
अभी लानी है ‘हट्टी‘, चावल की खीलें
खांड के खिलौने और चोमुख दीया भी लाना है
जल्दी घर आना अभी मन्दिर भी सजाना है"
बच्चों पर तो रात की प्रतीक्षा भारी है
उनकी तो सुबह से पटाखों की तैयारी है
साँझ होते ही हर चौखट पर दिये सजा रहे हैं
हर दीवार पर रंग-बिरंगी मोमबत्तियाँ लगा रहे हैं
"माँ जल्दी से पूजा करो हम क्यों रुके हैं
पड़ोस में तो पटाखे शुरू हो चुके हैं -
हे भगवान् तू भी तो कभी बच्चा होगा
आज हवा न चले तो अच्छा होगा
बार बार दिया मोमबत्ती बुझ जाती है
‘हवाई‘ भी तो उड़ कहाँ की कहाँ जाती है"
चल भैय्या फिर साँझ कर लेते हैं
मिला कर पटाखे देर तक चलते हैं
सुबह फिर हमें जल्दी जल्दी उठना है
मेहतर से पहले अनचले बमों को चुगना है
दीवारों पर बिखरी मोम को जमा करेंगे
फिर पिघला कर क्या क्या खिलौने बनेंगे
हे राम! एक पल को भी आराम नहीं है
कौन कहता है बच्चों को कोई काम नहीं है
हट्टी - पंजाब में दीवाली पूजन के समय मिट्टी का बना एक घर-सा खील बताशों से भर कर रखा जाता था जिसके चार कोनों पर दीपक भी जलाए जाते थे
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- रचना समीक्षा
- कहानी
- कविता
- साहित्यिक आलेख
- पुस्तक समीक्षा
- पुस्तक चर्चा
- किशोर साहित्य कविता
- सम्पादकीय
-
- लघुकथा की त्रासदी
- अंक प्रकाशन में विलम्ब क्यों होता है?
- आवश्यकता है युवा साहित्य की
- उलझे से विचार
- एक शब्द – किसी अँचल में प्यार की अभिव्यक्ति तो किसी में गाली
- कितना मीठा है यह अहसास
- कैनेडा में सप्ताहांत की संस्कृति
- कैनेडा में हिन्दी साहित्य के प्रति आशा की फूटती किरण
- चिंता का विषय - सम्मान और उपाधियाँ
- नए लेखकों का मार्गदर्शन : सम्पादक का धर्म
- नव वर्ष की लेखकीय संभावनाएँ, समस्याएँ और समाधान
- नींव के पत्थर
- पतझड़ में वर्षा इतनी निर्मम क्यों
- पुस्तकबाज़ार.कॉम आपके लिए
- प्रथम संपादकीय
- बेताल फिर पेड़ पर जा लटका
- भारतेत्तर साहित्य सृजन की चुनौतियाँ - उत्तरी अमेरिका के संदर्भ में
- भारतेत्तर साहित्य सृजन की चुनौतियाँ - दूध का जला...
- भाषण देने वालों को भाषण देने दें
- भाषा में शिष्टता
- मुख्यधारा से दूर होना वरदान
- मेरी जीवन यात्रा : तब से अब तक
- मेरी थकान
- मेरी प्राथमिकतायें
- विश्वग्राम और प्रवासी हिन्दी साहित्य
- श्रेष्ठ प्रवासी साहित्य का प्रकाशन
- सकारात्मक ऊर्जा का आह्वान
- सपना पूरा हुआ, पुस्तक बाज़ार.कॉम तैयार है
- साहित्य का व्यवसाय
- साहित्य कुंज को पुनर्जीवत करने का प्रयास
- साहित्य कुञ्ज एक बार फिर से पाक्षिक
- साहित्य कुञ्ज का आधुनिकीकरण
- साहित्य कुञ्ज में ’किशोर साहित्य’ और ’अपनी बात’ आरम्भ
- साहित्य को विमर्शों में उलझाती साहित्य सत्ता
- साहित्य प्रकाशन/प्रसारण के विभिन्न माध्यम
- स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
- हिन्दी टाईपिंग रोमन या देवनागरी और वर्तनी
- हिन्दी भाषा और विदेशी शब्द
- हिन्दी लेखन का स्तर सुधारने का दायित्व
- हिन्दी वर्तनी मानकीकरण और हिन्दी व्याकरण
- हिन्दी व्याकरण और विराम चिह्न
- हिन्दी साहित्य की दशा इतनी भी बुरी नहीं है!
- हिन्दी साहित्य के पाठक कहाँ हैं?
- हिन्दी साहित्य के पाठक कहाँ हैं? भाग - २
- हिन्दी साहित्य के पाठक कहाँ हैं? भाग - ३
- हिन्दी साहित्य के पाठक कहाँ हैं? भाग - ४
- हिन्दी साहित्य सार्वभौमिक?
- हिन्दी साहित्य, बाज़ारवाद और पुस्तक बाज़ार.कॉम
- ग़ज़ल लेखन के बारे में
- फ़ेसबुक : एक सशक्त माध्यम या ’छुट्टा साँड़’
- विडियो
- ऑडियो
-