स्रष्टा

01-04-2015

स्रष्टा

सुमन कुमार घई

मैं अँधेरों में जी रहा था
और तुम
मुट्ठी भर प्रकाश ले आई
हमने उसे सूर्य बना लिया

हमने सपनों के महल
सजाए –
तो आकाश..
बनता चला गया

प्रेम मेह बन बरसा
तो धरती बनी –
ताकि
फूल खिल सकें
रंग बिखराते, सुरभि फैलाते

अभी दो गाम भी न चले थे
पर एक-
सफ़र तय हो गया
अब पलट के देखता हूँ

तो
एक डगर खड़ी है
हमारे पदचिह्न समेटती हुई
लगता है कि –
तुम और मैं ही तो स्रष्टा हैं!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
कविता
साहित्यिक आलेख
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
किशोर साहित्य कविता
सम्पादकीय
विडियो
ऑडियो