नए समीकरण

05-03-2012

नए समीकरण

सुमन कुमार घई

आज कपड़ा पुराना मैंने फेंक दिया
जन्म से पहले जिसमें लिपटा था
सच है बाद में उसी में सिमटा था
आज वह लाचार हुआ
        मेरे कंधों का भार हुआ
                 मैंने फेंक दिया

 

जब भी मैं था भय से काँपा
बन लौह कवच उसने ढाँपा
समय से वह तार तार हुआ
        मेरे लिए बेकार हुआ
                 मैंने फेंक दिया

 

मुझ्रे सहेज अलगनी पे टाँगता रहा
खुद ज़मीं पर बिछ मेरी दुआ माँगता रहा
विपथ पर तन दीवार हुआ
        मुझे कहाँ स्वीकार हुआ
                 मैंने फेंक दिया

 

रेशमी लिहाफ में पैबन्द पुराना था
योगदान उसका अतुल्य
कहता ज़माना था
भैय्या जीवन के नये समीकरण है
             वह तो घाटे का बाज़ार हुआ
              भला यह कोई व्यापार हुआ
                        मैंने फेंक दिया
        आज कपड़ा एक पुराना
                        मैंने फेंक दिया

1 टिप्पणियाँ

  • 1 Sep, 2019 07:04 PM

    आज कपड़ा एक पुराना मैंने फेंक दिया... क्या बात कही आपने सर। चरण स्पर्श

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
कविता
साहित्यिक आलेख
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
किशोर साहित्य कविता
सम्पादकीय
विडियो
ऑडियो