ख़बरों में बदलाव

01-03-2019

ख़बरों में बदलाव

नरेंद्र श्रीवास्तव

कहीं कुछ होता है
तो
ख़बरें
कितने बदली-बदली मिलती हैं
टेलीविज़न से कुछ
अख़बार से कुछ
दूसरे शहरों में बसे रिश्तेदारों से कुछ
पड़ोसियों से कुछ
स्कूल से लौटे बच्चों से कुछ
बाज़ार से कुछ
फ़ेसबुक से कुछ
वाट्सऐप से कुछ
क्या ख़बरें सुविधा से
बनने - सँवरने लगीं हैं
भय से
भक्ति से
प्रेम से
नफ़रत से
पैसों से
दबाव से
कुछ तो है
ज़रूर
जिससे
ख़बरें छनकर आ रही हैं
छलकर रही हैं
छद्म हो रही हैं

बड़ा अटपटा लगता है
एक ही ख़बर
अलग-अलग रूप में
पीड़ित से अलग ख़बर
आरोपी से अलग ख़बर
गवाह से अलग
पुलिस से अलग
नेता से अलग
पक्ष सेअलग
विपक्ष से अलग

ऐसे में
पीड़ित,
दर्शक,श्रोता और पाठक
भ्रमित हैं
बैचेन हैं
भयभीत हैं
और  ...
निदान...?
न्याय...?
असफल है
अधूरा है।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में