डिब्बे-डिब्बे जुड़ी है रेल

01-12-2019

डिब्बे-डिब्बे जुड़ी है रेल

नरेंद्र श्रीवास्तव (अंक: 145, दिसंबर प्रथम, 2019 में प्रकाशित)

लंबी-लंबी बड़ी है रेल।
डिब्बे-डिब्बे जुड़ी है रेल॥


कुछ उतरे, कुछ बैठ रहे हैं।
स्टेशन पर खड़ी है रेल॥


सिग्नल हरा न होगा जब तक।
खड़ी रहेगी, अड़ी है रेल॥


मोड़ पड़े खिड़की से देखो।
माला की ज्यूँ लड़ी है रेल॥


खींचले ज़ंजीर कोई तब।
रुकती फ़ौरन डरी है रेल॥


सीख लिखी डिब्बे-डिब्बे में।
लगता लिखी-पढ़ी है रेल॥


कोई मिले तो, कोई बिछड़े।
दिल की दिल से कड़ी है रेल॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में