कोरोना का दंश

15-06-2021

कोरोना का दंश

नरेंद्र श्रीवास्तव (अंक: 183, जून द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

कोरोना का दंश भयावह, काँप रहा है जग सारा।
सुबह-शाम तक सूरज सिर पे, फिर भी लगता अँधियारा॥
 
हर पल काँटे से चुभते हैं,
आँखों से आँसू बहते।
सिसक-सिसक कर साँसें चलतीं,
तिल-तिलकर जीते-मरते।
नीरसता सब ओर दिखे है, बुझा-बुझा मन बेचारा।
सुबह-शाम तक सूरज सिर पे, फिर भी लगता अँधियारा॥
 
जो घर में,परिवार साथ में,
स्वस्थ, सुखी क़िस्मत वाले।
देख सुकूँ मिलता है दिल को,
कोई तो किस्मत वाले।
जीवन है अनमोल, अनुपम, साथ परिजनों का प्यारा।
सुबह-शाम तक सूरज सिर पे, फिर भी लगता अँधियारा॥
 
जिनके परिजन बिछड़ गये हैं,
उनकी पीड़ा गहरी है।
आँसुओं से लिपट-सिमट के,
सिसकी में आ ठहरी है।
उमर काटनी मुश्किल पल-पल, जीवन व्यथित, थका-हारा।
सुबह-शाम तक सूरज सिर पे, फिर भी लगता अँधियारा॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में