चाय का कप

14-01-2016

चाय का कप
अपने ओठों से लगाकर
वो बोली –

तुम चाय अच्छी बनाने लगे हो
वैसी ही जैसी कि -
मुझसे बातें बनाते हो

फिर एक चुस्की के बाद
मुस्कुरा के कहा –

उतनी ही गरम है
जितना अपना रिश्ता

मैंने पूछा –
मीठी कितनी है?

उसने शर्माते हुए कहा
जितने की तुम्हें आदत है
और जितनी मैं,
तुम्हें पीने देती हूँ।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सजल
नज़्म
कार्यक्रम रिपोर्ट
ग़ज़ल
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
सांस्कृतिक आलेख
सिनेमा और साहित्य
कहानी
शोध निबन्ध
साहित्यिक आलेख
सामाजिक आलेख
कविता - क्षणिका
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में