आज अचानक हुई बारिश में भीगते हुए बुरा लग रहा था क्योंकि वो बारिश याद रही जिसमें एक छाते में सिमटकर हम बारिश से बच तो रहे थे मगर भीग भी रहे थे एक–दूसरे के साथ एक–दूसरे के प्यार में।