यार ज़माना देख लिया है
अविनाश ब्यौहार22 22 22 22
यार ज़माना देख लिया है।
पैसा खाना देख लिया है॥
कितनी भर्रेशाही दिखती,
मैंने थाना देख लिया है।
तय होती है उसकी शादी,
आज लजाना देख लिया है।
पैबंद लगी पहने धोती,
अंग दिखाना देख लिया है।
भूख लगी है भूख लगी है,
भीख मँगाना देख लिया है।