कुण्डलिया – अविनाश ब्यौहार – 001

15-07-2023

कुण्डलिया – अविनाश ब्यौहार – 001

अविनाश ब्यौहार (अंक: 233, जुलाई द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

1.
माझी ऐसा चाहिए, नाव लगा दे पार। 
फिर चाहे वह कूल हो, चाहे हो मझधार॥
चाहे हो मझधार, समय भी एक न रहता। 
हो मानव की श्वास, मगर दरिया सा बहता॥
काश! अड़ोस-पड़ोस, अगर सुख-दुख का साझी। 
है अपना परिवार, बनी पत्नी है माझी॥
2. 
गर्मी का वह रूप भी, कितना था विकराल। 
धरती की अब बन गई, पावस ऋतु है ढाल॥
पावस ऋतु है ढाल, झमाझम बारिश होती। 
कहते हैं कुछ लोग, प्रकृति है झर-झर रोती॥
आसमान में मेघ, गई रवि की बेशर्मी। 
हुए लबालब ताल, बुझी है चिकती गर्मी॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

गीत-नवगीत
कविता-मुक्तक
गीतिका
ग़ज़ल
दोहे
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें