कैसी है मेरी मजबूरी
चेतना सिंह ‘चितेरी’
हम अपनों से दूर हुए
कैसी है मेरी मजबूरी?
जिस माँ ने जनम दिया
वह माँ आज है अकेली।
उसके प्यार के लिए
हम भाई
आपस में लड़ जाते थे,
हम दोनों को झगड़ते देख
माँ कहती—
तुम दोनों मेरे राम लखन हो
संस्कार दिया है हमने
श्रवण कुमार बनकर
माता-पिता की सेवा करना,
हम अपनों से दूर हुए
कैसी है मेरी मजबूरी?
पिता देखें मेरे आने की राह
कोई पूछे मेरे बारे में,
हँसकर कह देते—
परिवार में है ख़ुशहाल
मुझे अब क्या चाहिए?
मेरे बच्चे सब ख़ुश रहें
हमसे दूर होकर भी देते हैं दुआ
हम अपनों से दूर हुए
कैसी है मेरी मजबूरी?
कहाँ गई मेरे घर की रौनक़?
चंद रुपयों के लिए
मैं सिमट कर रह गया
हम अपनों से दूर हुए
कैसी है मेरी मजबूरी?
थका हुआ-सा जब घर आता
मंदिर में भगवान को न पाता हूँ
उदास मैं हो जाता
काश! मुझे भी! कोई समझ लेता
मैं क्या चाहता हूँ?
छोड़ के मैं न आता,
साथ उन्हें भी लाता
हम अपनों से दूर हुए
कैसी है मेरी मजबूरी?
सोचता हूँ कभी-कभी
पति, पिता, दामाद
बनकर मैं रह गया,
सबसे से नाता तोड़
कैसा रिश्ता जोड़ लिया?
सबके रहते हुए भी,
मैं अकेला रह गया
हम अपनों से दूर हुए
कैसी है मेरी मजबूरी
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कहानी
- कविता
-
- अभी कमाने की तुम्हारी उम्र नहीं
- अमराई
- आशीर्वाद
- कुछ तो दिन शेष हैं
- कैसी है मेरी मजबूरी
- कैसे कहूंँ अलविदा–2024
- कौशल्या-दशरथ नंदन रघुनंदन का अभिनंदन
- घर है तुम्हारा
- चाँद जैसा प्रियतम
- जन-जन के राम सबके राम
- ज़िंदगी की रफ़्तार
- जीवन मेरा वसन्त
- दीपाली
- नूतन वर्ष
- पिता
- प्रसन्न
- बहे जब जब पुरवइया हो
- मछली
- महोत्सव
- मांँ
- मेरी कहानी के सभी किरदार स्वावलंबी हैं
- मेरी बात अधूरी रह गई
- मेरी ख़ुशियांँ, मेरे घर में
- मैं चेतना हूँ
- मोहब्बत की दास्तान
- याद हूँ मैं
- वक़्त
- शतरंज की चाल
- शिक्षा से ही ग़रीबी दूर होगी
- शून्य
- संघर्ष में आनंद छुपा है,/उसे ढूंँढ़ लेना तुम!
- सरगम
- हम अपनों के बिन अधूरे हैं
- हे संध्या रुको!
- स्मृति लेख
- चिन्तन
- किशोर साहित्य कविता
- आप-बीती
- विडियो
-
- ऑडियो
-