जन-जन के राम सबके राम
चेतना सिंह ‘चितेरी’
आज ख़ुशी का पल,
प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा का क्षण,
घर मंदिर है पांँच दीप जलाऊँ,
पुष्प से सजाऊँ, पीला अक्षत चढ़ाऊँ,
प्रभु का निमंत्रण पत्र आया,
सज गई अयोध्या नगरी,
जिनके लिए सदियों से अखियांँ तरस गईं,
बाईस जनवरी दो हज़ार चौबीस को स्वप्न हुए साकार,
साधु संतों के मनोरथ आज पूर्ण हुए,
जन प्रतिनिधि प्रभु राम के दर्शन होंगें,
जन हृदय में वास करनेवाले,
प्रभु श्री राम के आशीष प्राप्त होंगे।
घर मंदिर है प्रभु का नित ध्यान करूंँ,
मर्यादा पुरुषोत्तम की कथा सुनाऊँ,
लोक रक्षक जन के अभिराम,
प्रभु के चरणों में शीश नवाऊँ,
जन के मनोरथ पूर्ण करनेवाले,
सिया के राम की जयकार लगाऊँ,
कण-कण में राम, जन-जन में राम,
जनमों के पाप धुल जाए, मुझ पर प्रभु की कृपा हो जाए,
चेतना जीवन धन्य हो जाए, प्रभु की शरण में मुक्ति मिल जाए,
भक्त हनुमत के राम, भवसागर से सबका बेड़ा पार करेंगे,
जन-जन के राम, तुलसी, शबरी, केवट के राम,
प्रभु सियाराम के दर्शन होंगे,
सब मिलकर बोलो! समवेत स्वर में प्रभु का गान करो!
राम सियाराम, जय जय राम ।
राम सियाराम, जय जय राम॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कहानी
- कविता
-
- अभी कमाने की तुम्हारी उम्र नहीं
- अमराई
- आशीर्वाद
- कुछ तो दिन शेष हैं
- कैसी है मेरी मजबूरी
- कैसे कहूंँ अलविदा–2024
- कौशल्या-दशरथ नंदन रघुनंदन का अभिनंदन
- घर है तुम्हारा
- चाँद जैसा प्रियतम
- जन-जन के राम सबके राम
- ज़िंदगी की रफ़्तार
- जीवन मेरा वसन्त
- दीपाली
- नूतन वर्ष
- पिता
- प्रसन्न
- बहे जब जब पुरवइया हो
- मछली
- महोत्सव
- मांँ
- मेरी कहानी के सभी किरदार स्वावलंबी हैं
- मेरी बात अधूरी रह गई
- मेरी ख़ुशियांँ, मेरे घर में
- मैं चेतना हूँ
- मोहब्बत की दास्तान
- याद हूँ मैं
- वक़्त
- शतरंज की चाल
- शिक्षा से ही ग़रीबी दूर होगी
- शून्य
- संघर्ष में आनंद छुपा है,/उसे ढूंँढ़ लेना तुम!
- सरगम
- हम अपनों के बिन अधूरे हैं
- हे संध्या रुको!
- स्मृति लेख
- चिन्तन
- किशोर साहित्य कविता
- आप-बीती
- विडियो
-
- ऑडियो
-