ज़माने से रिश्ता बनाकर तो देखो

23-05-2017

ज़माने से रिश्ता बनाकर तो देखो

देवी नागरानी

ज़माने से रिश्ता बनाकर तो देखो
समझ बूझ से तुम निभाकर तो देखो


यह पुल प्यार का एक, नफ़रत का दूजा
ये अन्तर दिलों से मिटाकर तो देखो


गिराते हो अपनी नज़र से जिन्हें तुम
उन्हें पलकों पर भी बिठाकर तो देखो


उठाना है आसान औरों पे ऊँगली
कभी ख़ुद पे ऊँगली उठाकर तो देखो


न जाने क्या खोकर है पाते यहाँ सब
मिलावट से ख़ुद को बचाकर तो देखो


न घबराओ देवी ग़मों से तुम इतना
ज़रा इनसे दामन सजाकर तो देखो

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो
लेखक की पुस्तकें
लेखक की अनूदित पुस्तकें