भूल गई दुनिया अब तो

15-01-2021

भूल गई दुनिया अब तो

अविनाश ब्यौहार (अंक: 173, जनवरी द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

भूल गई दुनिया अब तो
चिट्ठी-पत्री-तार है।
 
वर्तमान में ज्ञान की खान
हुआ है गूगल।
बैठे बताना चौपालों में
हुआ अनर्गल॥
 
ई-रिक्शा की दुनिया बाबू
ताँगा बेकार है।
 
हवाओं में ज़हर घुला है
मुरझाई झाड़ी।
भूख घर में मचल रही
पर पीएँगे ताड़ी॥
 
बुरे वक़्त के पास पड़ा
धारदार औज़ार है।
 
दंद-फंद, झाँसे और
स्वारथ की दुनिया है।
जबकि गौ के माफ़िक
उनकी बेटी मुनिया है॥
 
अंट-शंट कानून-क़ायदे
त्रिशंकु सरकार है।

अविनाश व्यौहार
जबलपुर मप्र

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

गीत-नवगीत
कविता-मुक्तक
गीतिका
ग़ज़ल
दोहे
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें