अराध देव रुष्ट हो गये! 

15-10-2022

अराध देव रुष्ट हो गये! 

डॉ. ममता पंत (अंक: 215, अक्टूबर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

आज ओ अराध देव! तुम किधर गये? 
देख मेरी दुर्दशा! क्यों रुष्ट हो गये? 
 
द्वारपाल बन गये 
सुर-शक्ति से डरकर
दशशीश के दरबार में 
सुरलोक छोड़कर
सृष्टि को असहाय देख राम बन गये
आज ओ अराध देव तुम किधर गये? 
 
शक्ति वृत्तासुर की थी 
जब तीन लोक पर
त्राहि-त्राहि मच गयी थी
इंद्रलोक पर
इंद्र की विपत्ति में दधीचि बन गये
आज ओ अराध देव तुम किधर गये? 
 
द्रोपदी के चीर को
निर्दोष सोचकर
दौड़ चले नग्न पग
गरुड़ छोड़कर
युद्ध में कौन्तेय के तुम सारथी भये
आज ओ अराध देव तुम किधर गये? 
 
तड़प रहे भूमि में
जब शाप से जलकर
आयी मातु गंग तुम
स्वर्ग छोड़कर
तार दिये पुत्र वो महीप सगर के
आज ओ अराध देव तुम किधर गये? 
 
त्राहि-त्राहि मची हुई है
आज विश्व भर
हैवानियत भी हार गयी
क्यों हो बेख़बर! 
देख मेरी दुर्दशा क्यों रुष्ट हो गये! 
आज ओ अराध देव तुम किधर गये? 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
पुस्तक समीक्षा
कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में