अधूरी औरतें!

15-10-2022

अधूरी औरतें!

डॉ. ममता पंत (अंक: 215, अक्टूबर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

काम को जाती औरतें! 
अधूरी रातों के साथ
उठ जाती हैं तड़के विहान
औ' जुट जाती हैं काम पर
मशीन की भाँति! 
 
ऑफ़िस जाने की जल्दबाज़ी में
नहीं कर पाती कोई काम ढंग से पूरा
छोड़ जाती हैं घर पर
अधूरा खाना
अधधुले बर्तन
अधूरे ख़्वाब
अधूरी नींद
और भी न जाने क्या-क्या . . . 
नहीं पड़ती जिन पर
किसी की भी नज़र
ये ख़ुद भी तो रहती हैं
जाने क्यों उनसे बेख़बर! 
चक्की की तरह
पिसती हैं दिन-रात
अपने दर्द से बेख़बर 
एक मुखौटा ओढ़े
उस अस्तित्व की तलाश में
जो है ही नहीं उसका! 
है तो बस
एक ख़ालीपन
अधूरापन . . . 
 
ये काम को जाती औरतें
अधूरी ही क्यों रह जाती हैं? 

3 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
पुस्तक समीक्षा
कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में