घड़ी और मैं

04-02-2019

अभी पैर बदल गये हैं
घड़ी की तेज़ चलती सुइयों में,
अभी थकावट का काला बादल
ढँक रहा है
ऊर्जा का सूरज
अभी फूल तक रूठे से दिखते हैं
और कामों की लम्बी सूची,
घोंट रही है
मेरे विचारों का गला!

पर लौटेगा बसंत,
जानती हूँ
तब यह बर्फीली हवा
ख़ुद ही बदल कर
पसर जायेगी
गुनगुनी धूप में
मेरे चारों ओर!

तब मैं घड़ी में नहीं,
बल्कि बदल जाऊँगी
समय के अनंत बहते जल में,
जिस पर बहेंगे भावों के
शतदल कमल!!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
साहित्यिक आलेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
नज़्म
कहानी
कविता - हाइकु
कविता-मुक्तक
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो
लेखक की पुस्तकें