प्रतीक्षा

21-02-2019

प्रतीक्षा

डॉ. शैलजा सक्सेना

मन की बगिया भरी-भरी, घर का चौबारा सूना
साँझ ढले यह निविड़ अकेलापन हो जाता दूना।

दस्तक की थापों से वँचित, दरवाज़ा भी देख रहा
उम्र बीतती पतझड़ जैसी, ठूँठ सरीखे सा रहना।

स्मृतियों के जँगल में  मैं, कब से यूँ ही भटक रही
सूँघ रही हूँ हर घटना के, पत्तों में तेरा होना।

तेरे उस मधुर हास्य को, फिर से सुन मन भरने को
चलते-चलते  बीच राह में ठिठक अचानक ही थमना।

बीते दिन उलझी बातों को, अपनी अँगुली से सुलझा
सुख से पल जो बीते अपने, जीने की फिर इच्छा करना।

कैसी बाल-सुलभ ये बातें, फिर भी मन की ज़िद आगे
प्रियतम तुम ही लिख भेजो, मुझको है अब क्या करना।।
 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
साहित्यिक आलेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
नज़्म
कहानी
कविता - हाइकु
कविता-मुक्तक
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो